जयपुर.राजस्थान से तौकते तूफान का असर खत्म हो गया है. 48 घंटों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी जारी है. लेकिन अब एक बार फिर शनिवार से मौसम में बदलाव होने की संभावना भी जताई गई है.
राजस्थान में 22 मई से बदलेगा मौसम फिर बदला मौसम
मौसम विभाग ने करीब 13 जिलों में धूल भरी आंधी और बरसात होने के आसार जताए हैं. शुक्रवार सुबह से ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में तेज धूप खिली हुई रही. तेज हवाएं भी चलती रहीं. 2 दिन हुई बारिश का असर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर की हवा में हल्का-हल्का देखने को भी मिला. हालांकि तेज धूप के कारण उमस से लोग परेशान भी हुए.
ये भी पढ़ें-नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीवों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव, शेर त्रिपुर के सैंपल वापस बरेली भेजे
मौसम का हाल
⦁ अलवर में शुक्रवार सुबह से ही कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. सुबह से ही बादल छाए रहे.
⦁ बांसवाड़ा में भी अलवर की तरह ही स्थिति नजर आई.
⦁ जयपुर, बीकानेर में मौसम बिल्कुल साफ रहा. काफी तेज धूप के कारण उमस भी रही. हालांकि तेज हवाएं चलती रही, जिससे आमजन को हल्की राहत भी मिली.
23 मई तक आंधी और बरसात की जताई संभावना
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो शुक्रवार को प्रदेश भर में मौसम पूरी तरह साफ रहा. 22 मई यानी शनिवार से फिर से मौसम में नया बदलाव भी देखने को मिलेगा. नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते एक बार फिर तापमान में गिरावट और आंधी तूफान भी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी राजस्थान में 40 से 50 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से आंधी और बरसात होने की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा में मेघ गर्जन के साथ 40 किलोमीटर रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.