जयपुर.प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की तो कई जगह तेज बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी 10 दिन और मानसून सक्रिय रहेगा. हालांकि प्रदेश भर में औसत से ज्यादा बारिश भी हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.
राजस्थान प्रदेश में जाता हुआ मानसून लगातार जमकर बरस रहा है. ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर तो कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि जयपुर में पिछले 3 दिन से बारिश देखने को नहीं मिली है, जिससे यहां पर उमस और गर्मी का दौर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही तापमान में भी लगातार उछाल देखने को मिली है. तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में आगमी 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की हुई है.