राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू, गर्मी और उमस से मिली राहत

राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में गुरुवार रात से ही बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. आज शुक्रवार अल सुबह से ही बारिश हो रही है. जिससे ऑफिस आने जाने वाले लोगों को असुविधा भी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2023, 12:02 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में गुरुवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. आज शुक्रवार अल सुबह से ही बारिश हो रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम खुशनुमा बना हुआ है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को करीब 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 22 सितंबर से 26 सितंबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के ज्यादातर इलाकों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थान पर हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

पढ़ें देरी से होगी मानसून की विदाई, 22 सितंबर से फिर शुरू होगी बारिश

अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 36 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के करीब 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details