जयपुर.प्रदेश में पिछले 4 दिनों से कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था. जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई थी. हालांकि, शनिवार के दिन राजस्थान प्रदेश में मौसम साफ रहा और तापमान में हल्की उछाल भी देखने को मिली मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के कई इलाकों में मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ था. जिसके, बाद शनिवार के दिन मौसम साफ हुआ और तापमान में 3 से4 डिग्री की बढ़ोतरी भी हुई.
शुक्रवार को जहां बारिश के चलते राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 26 डिग्री हो गया था. तो, वहीं शनिवार के दिन के तापमान में उछाल और तापमान 30 डिग्री तक हो गया. इसके साथ ही रात के तापमान में भी देखने को मिली. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अभी तेज सर्दी 4 से 5 दिन बाद ही पड़ेगी. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बार-बार मौसम बदलाव ले रहा है.