राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

4 दिन की बारिश के बाद प्रदेश भर में मौसम साफ, तापमान में भी दर्ज हुई बढ़ोतरी - जयपुर न्यूज

प्रदेश में पिछले 4 दिन से बेमौसम की बारिश का दौर जारी रहा. ऐसे में शनिवार के दिन मौसम साफ रहा तो तापमान में भी उछाल देखने को मिला. जहां, शुक्रवार को राजधानी जयपुर का तापमान 26 डिग्री था. तो, वहीं शनिवार को यह तापमान बढ़कर 30 डिग्री तक पहुंच गया. बेमौसम की बारिश की वजह से किसानों की चिंता भी बढ़ गई.

jaipur weather news, जयपुर मौसम न्यूज

By

Published : Nov 9, 2019, 10:06 AM IST

जयपुर.प्रदेश में पिछले 4 दिनों से कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था. जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई थी. हालांकि, शनिवार के दिन राजस्थान प्रदेश में मौसम साफ रहा और तापमान में हल्की उछाल भी देखने को मिली मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के कई इलाकों में मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया हुआ था. जिसके, बाद शनिवार के दिन मौसम साफ हुआ और तापमान में 3 से4 डिग्री की बढ़ोतरी भी हुई.

4 दिन की बारिश के बाद प्रदेश भर में मौसम साफ

शुक्रवार को जहां बारिश के चलते राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 26 डिग्री हो गया था. तो, वहीं शनिवार के दिन के तापमान में उछाल और तापमान 30 डिग्री तक हो गया. इसके साथ ही रात के तापमान में भी देखने को मिली. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अभी तेज सर्दी 4 से 5 दिन बाद ही पड़ेगी. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बार-बार मौसम बदलाव ले रहा है.

पढ़ेंः जयपुर: हाउसिंग बोर्ड में बनेगा मार्केटिंग और हॉर्टिकल्चर विंग, बोर्ड की शक्तियों में भी होगा इजाफा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की वजह से तेज ठंडी हवाएं तो चलती है और आसमान में काले बादल भी छाए जाते हैं. लेकिन, तापमान में कमी देखने को नहीं मिलती है. हालांकि, शुक्रवार को ही बारिश की वजह से आमजन ने अपने घरों से गर्म कपड़े भी निकालना शुरू कर दिए हैं. बेमौसम की हुई बारिश की वजह से किसानों की भी चिंता बढ़ गई थी. क्योंकि इस समय किसानों की फसल कटकर मंडियों में जाती है. ऐसे में बारिश होने की वजह से फसल मिल जाती है और किसानों को काफी नुकसान भी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details