जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. शुक्रवार शाम को राजधानी जयपुर में कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी हुई. बूंदाबांदी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर के नोखा में सर्वाधिक बारिश 6 एमएम दर्ज की गई है. वहीं पूर्वी राजस्थान के महवा में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट होने के साथ ही अब सर्दी बढ़ने की संभावना है.