जयपुर.राजधानी में एक बार फिर मौसम ने दोबारा से करवट ले ली है. जहां शनिवार सुबह से गुलाबी नगरी में उमस बनी हुई थी. वहीं अब मौसम के अचानक बदलने और हल्की बूंदाबांदी होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
जयपुर में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत
गुलाबी नगरी में इंद्रदेव लगातार मेहरबान हैं. ऐसे में दो दिन के बाद अब दोबारा से जयपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं शहर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी आने की संभावना है.
जयपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. वहीं बादलों की गड़गड़ाहट भी लगातार होती रही. इसके बाद शाम चार बजे से ही हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया. ऐसे में अब पर्यटन स्थल पर भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है.
हालांकि मई के महीने में पर्यटकों की संख्या 10 हजार से ढाई हजार पर पहुंच गई थी. लेकिन अब मौसम में बदलाव आने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. वहीं आमजन को भी गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कल यानि रविवार को भी मौसम में बदलाव हो सकता है.