राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि और ग्रामीण विकास में हम अपना लक्ष्य पूरा करेंगे : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल - India's Economy Strategy

जयपुर जिले में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की कार्यनीति बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हम अपना टारगेट पूरा करेंगे और भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की बनाएंगे.

Minister Arjun Ram Meghwal, India's Economy Strategy, मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भारत की अर्थव्यवस्था

By

Published : Aug 23, 2019, 9:39 PM IST

जयपुर. जिले में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की कार्यनीति बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हिस्सा लिया. बता दें कि यह बैठक राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित हुआ. वहीं केंद्रीय मंत्री जयपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करने भी आए थे.

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की कार्यनीति बैठक में अर्जुन राम मेघवाल ने लिया हिस्सा

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की कार्यनीति बैठक को केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में हम जीडीपी, ग्रामीण विकास और कृषि विकास में किस तरह से अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं उसे लेकर कार्यनीति की बैठक में चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आगामी 3 वर्षों में 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में कृषि और ग्रामीण विकास भारतीय अर्थव्यवस्था का मूल आधार है. भारत के लिए यह लक्ष्य पूरा करने में नाबार्ड एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती है .

पढ़ें- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- चिदंबरम की तरह गहलोत भी कई घोटालों में फंसने वाले हैं

कार्यनीति बैठक के दौरान राजस्थान राज्य में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों उसके समाधान पर एक चर्चा की गई. कृषि और उससे संबंधित बागवानी पशुपालन दुग्ध उद्योग एग्रो प्रोसेसिंग जल संरक्षण और पर्यावरण सेक्शन आदि क्षेत्रों में चर्चा हुई. नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुरेश चंद ने बताया कि नाबार्ड राज्य के कृषि और कृषि के अन्य क्षेत्रों में विविध प्रमोशनल प्रोग्राम के लिए वित्तीय सहयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक को फसली ऋण के लिए 3766 करोड़ रुपये की सीमा मंजूर की गई है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास में हम अपना लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे और 2022 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रीलियन यूएस डॉलर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भी हमारा एक लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details