राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Water Pipeline Breaks in Jaipur : जयपुर में पाइपलाइन टूटने से फूटा फव्वारा, दुकानों में पानी भरने से लाखों का नुकसान

जयपुर के लोगों को आज बीच सड़क पर पानी का फव्वारा देखने को मिला. एक तरफ लोगों को आश्चर्य हुआ तो दूसरी तरफ इसकी वजह से दुकानों में पानी भर गया. जिससे दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.

जयपुर में पाइपलाइन टूटने से फूटे फव्वारें
जयपुर में पाइपलाइन टूटने से फूटे फव्वारें

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2023, 8:14 PM IST

जयपुर में पाइपलाइन टूटने से फूटा फव्वारा

जयपुर.राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में सड़क खुदाई के दौरान पीएचईडी की पाइपलाइन टूटने से पानी के फव्वारे फूट पड़े. सड़क की हालत खराब होने से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की एक तरफ खुदाई होने से लोगों का आवागमन में भी खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. पानी का प्रेशर तेज होने की वजह से पानी आस पास के दुकानों में भी भर गया. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. ठेकेदारों की लापरवाही आमजन के लिए आफत बनी हुई है. इसके खिलाफ लोगों ने सड़क पर उतरकर अपना आक्रोश भी जताया है.

स्थानीय निवासी मोहन तोंदवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले पीएचईडी की ओर से केवल 10 इंच नीचे ही पानी की पाइपलाइन डाली गई थी. सड़क खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. पानी की पाइपलाइन टूटने से पानी सड़कों पर फव्वारे की तरह फूटा. तेज प्रेशर होने की वजह से पाइपलाइन से फव्वारें चलने लगी. जिसकी वजह से आसपास की दुकानों में पानी भर गया और दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया. लोगों की ओर से बार-बार शिकायत करने के बाद भी पीएचईडी और जेडीए के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. बता दें कि सड़क को एक साइड से खोदकर छोड़ दिया गया. जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी होने पर बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में भी काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है. जिसकी वजह से दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. जेडीए और पीएचईडी ठेकेदारों की लापरवाही से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें हरियाणा में यमुना नदी में गैस पाइपलाइन फटी, करीब 40 फीट तक उछला पानी, देखें वीडियो

बता दें कि विभागीय लापरवाही की वजह से लाखों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है. सड़क खुदी रहने से लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है. सुनवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने सड़कों पर इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके अपना विरोध दर्ज करवाया है. साथ ही लोगों ने अपील की है कि विभाग शीघ्र पानी की पाइपलाइन और सड़क को दुरुस्त कराए.

पढ़ें गुवाहाटी में जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फटने से महिला की मौत, कई घायल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details