राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक्शन मोड में जलदाय विभाग, संकल्प घोषणा पत्र की घोषणाओं को अमल में लाने के लिए बनाया राज्य स्तरीय कोर ग्रुप

प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद संकल्प घोषणा पत्र की घोषणाओं को अमल में लाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एक्शन मोड पर आ गया है. सौ दिवसीय विभागीय एक्शन प्लान एवं विभाग के आगामी 25 साल के विजन को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने गुरुवार को एक राज्य स्तरीय कोर ग्रुप का गठन किया है.

एक्शन मोड में जलदाय विभाग
एक्शन मोड में जलदाय विभाग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 8:29 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर को अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिवों की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 100 दिवसीय विभागीय एक्शन प्लान एवं आगामी 25 वर्षों के लिए विजन तैयार करने पर कार्यवाही शुरू कर दी है. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव,डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को जल भवन में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत पेयजल से जुड़े ऐसे कार्य चिन्हित करने के निर्देश दिए गए, जिन्हें सौ दिनों में क्रियान्वित किया जा सके.

सौ दिवसीय कार्य योजना में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कनेक्शन के लक्ष्य हासिल करना, हैंडपंपों को सर्वे कर खराब हैंडपंपों की मरम्मत करना, शहरी जल प्रदाय योजनाओं को समय पर पूरा कर जलापूर्ति में सुधार एवं शहरी क्षेत्र में पेयजल वितरण व्यवस्था में सुधार कर अवैध जल कनेक्शन हटाने जैसे बिन्दू शामिल किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-Water Crisis In Jodhpur: पेयजल को तरस रहे लोग, अवैध कनेक्शन लेकर खुलेआम बेचा जा रहा पानी...जलदाय विभाग के अफसरों पर खड़े हो रहे सवाल

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति :डॉ.अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. इसे क्रियान्वित करने के लिए एक निगरानी तंत्र विकसित किया जाएगा. उन्होंने पेयजल से जुड़ी योजनाओं में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं की सघन मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण करने तथा गुणवत्ता में खराबी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने जल जीवन मिशन एवं अमृत 2.0 को राज्य में प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए मुख्य अभियंताओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.

घोषणाओं को धरातल पर लाने के निर्देश :अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे विभाग से संबंधित घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करें. प्रदेश को नई दिशा देने के लिए आगामी 25 वर्षों के लिए विभाग का विजन तैयार करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डॉ.अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के तहत वृहद पेयजल परियोजनाओं एवं हर जल कनेक्शन की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग कर कार्यों को गति देने के निदेश दिए. उन्होंने कहा कि आमजन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना राज्य सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है। विभागीय अधिकारी हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में आपसी समन्वय के साथ कार्य करें.

राज्य स्तरीय कोर ग्रुप गठित :संकल्प घोषणा पत्र की घोषणाओं को अमल में लाने, सौ दिवसीय विभागीय एक्शन प्लान एवं विभाग के आगामी 25 साल के विजन को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में एक राज्य स्तरीय कोर ग्रुप गठित किया गया है. इस कोर ग्रुप की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य अभियंता ग्रामीण देवराज सोलंकी करेंगे. यह कोर ग्रुप सभी मुख्य अभियंताओं के बीच समन्वय स्थापित करेगा. कोर ग्रुप में विभिन्न मुख्य अभियंता कार्यालयों से जुड़े अधीक्षण अभियंताओं को भी शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details