जयपुर. मानसून के सावन में बेरुखी के बाद अब भादव में मेहरबानी शुरू हुई. राजधानी में मौसम में आए बदलाव के कारण शहर के कई स्थानों पर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो काफी देर तक चला. दूदू, मौजमाबाद, नरेना, सेवा और फागी में रोड पर बारिश से जलजमाव होने वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दूदू और मौजमाबाद में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, झमाझम बारिश होने के बाद तालाबों में पानी की आवक शुरू हुई. सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोजमाबाद के नयासागर बांध में लगभग 4 फीट पानी की आवक हुई. उधर गागरडू के बांध में 3 फीट से पानी की आवक हुई. जबकि प्रमुख बांध छाप्परवाड़ा में अभी तक पानी की आवक नहीं हुई.