विद्याधर नगर (जयपुर). प्रदेश में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश ने निगम प्रशासन के दावों को फेल कर दिया. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में झोटवाड़ा के दादी का फाटक और खिरणी फाटक के पास रेलवे की ओर से लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए अंडरपास में शनिवार को भी पानी की सही निकासी नहीं हुई.
जिस वजह से सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वाहन चालकों का निकलना भी मुश्किल हो गया. इस मानसून की बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई की पोल खोल दी है. शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. कॉलोनियों की गलियां भी पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं. राजधानी में तेज बारिश होने से मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, अगर नालों की सफाई की बात की जाए तो सच्चाई यह है कि शहर के कई नाले अभी भी कचरे और गंदगी से भरे हुए हैं.
पढ़ेंः जयपुर: तेज बारिश में 6 लोगों की मौत, मकान हुए ध्वस्त, कार आई पानी में तैरती नजर