जयपुर. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का कहर लगातार देखने को मिल रहा है, हालांकि राजधानी जयपुर में पिछले कई दिन से बारिश देखने को नहीं मिली. जिसके बाद यहां पर दिन के तापमान में लगातार उछाल देखने को मिल रही है और चार से पांच डिग्री की बढ़ोतरी भी आ जाती है, लेकिन रात होते-होते तापमान में कमी देखने को मिलती है और हल्की ठंड भी महसूस होती है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने इस बार औसत से 40 फीसदी तक ज्यादा बारिश देखने को मिली है.
राजस्थान में जाता हुआ मानसून बना आफत... कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में जाता हुए मानसून की बारिश आफत की बारिश बनती जा रही है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में वहां पर बारिश से हाल भी बेहाल हो गए थे. वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में औसत से 40 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, तो वही प्रतापगढ़ जिले में 15 सेंटीमीटर से बारिश अधिक हुई है.
राजस्थान बारिश की चेतावनी,heavy rains in Rajasthan
पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर : रामबन एनकाउंटर खत्म, 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
वहीं बात करें प्रतापगढ़ जिले की तो वहां पर 15 सौ मिलीमीटर से ज्यादा बारिश भी दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के प्रतापगढ़ ,उदयपुर, सिरोही ,कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा और बारां में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.