चाकसू (जयपुर).पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को राजधानी जयपुर के चाकसू सुबह-सबह पहुंची. पूर्व सीएम राजे का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. राजे जयपुर एनएच-12 बायपास के रास्ते टोंक जा रही थी, जहां बरखेड़ा चन्दलाई-यारलीपुरा टोल प्लाजा पर भाजपा कार्यकर्ताों ने राजे से मुलाकात की और स्वागत किया.
दरअसल, टोंक जिला मुख्यालय पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के टोंक पहुंचने पर टोक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता और भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश माहुर के नैतृत्व में अंडर पास छावनी पुलिया के नीचे जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. राजे उनियारा में पूर्व गृहमंत्री दिग्विजय सिंह के निधन पर उनके घर शोक व्यक्त करने जा रही थी. स्वागत के बाद राजे सीधे टोंक जिले के लिए रवाना हो हुई.