राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कनिष्ठ लेखाकार और राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार - पेपर लीक प्रकरण

एसओजी ने कनिष्ठ लेखाकार और राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी बनवारी लाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है.

Wanted accused arrested
पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 10:52 PM IST

जयपुर. पेपर लीक मामलों में एसओजी लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. एसओजी की ओर से पेपर लीक मामलों में फरार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. एसओजी ने गुरुवार को कनिष्ठ लेखाकार और राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013 के पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी बनवारी लाल बिश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस प्रकरण में अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एसओजी के एडीजी अमृत कलश के मुताबिक एसओजी की ओर से वर्ष 2015 में कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा किया गया था. मामले का खुलासा करते हुए एसओजी ने प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया था. इस मामले में वांछित आरोपी को जिला विशेष टीम फलोदी और पुलिस थाना जाबा जिला फलोदी के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:शिक्षक भर्ती पेपर लीक के 5 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार, ईडी ने लिया 3 दिन की रिमांड पर

आरोपी बनवारी लाल बिश्नोई ने कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 का पेपर ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के दौरान प्राप्त कर लिया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस पेपर लीक मामले में वांछित अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. एसओजी की ओर से अब तक कनिष्ठ लेखाकार और राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें:आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपर लीक मामले में एक और वांछित आरोपी गिरफ्तार, अब तक 35 आरोपी गिरफ्तार

अब तक 35 आरोपी गिरफ्तार: एटीएस एवं एसओजी के एडीजी के मुताबिक वर्ष 2014 में आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा करते हुए मामला दर्ज किया गया था. आरएएस पेपर लीक प्रकरण 2013 में एसओजी अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. एसओजी ने 9 जनवरी को आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी गंगापुर निवासी अजीत सिंह सहरिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. पूछताछ में आरोपी की ओर से पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी अमृतलाल मीणा से जगतपुरा जयपुर में आरएएस भर्ती परीक्षा 2013 का पेपर परीक्षा से पहले प्राप्त करके पढ़ना सामने आया है.

पढ़ें:पेपर लीक प्रकरण : परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में SOG की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

एटीएस एवं एसओजी के एडीजी अमृत कलश के मुताबिक आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपर लीक मामले का वर्ष 2014 में एसओजी ने खुलासा किया था. पेपर लीक मामले में कई आरोपी फरार चल रहे हैं. एसओजी फरार चल रहे आरोपियों की तलाश करके गिरफ्तार कर रही है. 5 जनवरी को भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. 3 जनवरी को भी एसओजी ने राजकीय व्याख्याताओ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details