जयपुर. दिल्ली में 26 और 27 मई को चार चुनावी राज्यों की होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है. इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही तकरार का पटापेक्ष होना संभावित बताया जा रहा था. हालांकि अब बैठक के टल जाने से गहलोत-पायलट के टकराव पर अंतिम निर्णय के लिए और इंजतार करना होगा.
दरअसल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस 26 और 27 मई को बैठक करने वाली थी. अब इसे राहुल गांधी की व्यस्तता और मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने जैसे कारणों के चलते स्थगित करना माना जा रहा है. स्थगित हुई इस बैठक का नुकसान किसी अन्य राज्य को तो नहीं, लेकिन राजस्थान को होगा. गहलोत और पायलट के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए पार्टी को अभी और प्रयास करने होंगे.
पढ़ेंःसुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम दिया, वही जवाब देंगे
चुनावी राज्यों की कांग्रेस की बैठक स्थगित हो गई है. इस बैठक की नई डेट्स के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. राहुल गांधी के भी इसी महीने के आखिर में विदेश जाने की बातें सामने आ रही हैं. अगर राहुल विदेश जाते हैं, तो कम से कम 10 दिन के लिए जाएंगे. इसके चलते गहलोत-पायलट की खींचतान का मामला जल्द निपटता नजर नहीं आ रहा है.उधर आज ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा का नाम लेकर इशारों ही इशारों में पायलट पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन 26 लाख बच्चों का पेपर लीक हुआ था, उन्हें मुआवजा दिए जाने की बात बुद्धि के दिवालियापन की निशानी है.
पढ़ेंःसचिन पायलट के अल्टीमेटम पर अशोक गहलोत बोले- ये मीडिया की फैलाई बातें, हम 'साथ-साथ' हैं
नीति आयोग की बैठक के दौरान आलाकमान से होगी गहलोत की मुलाकातः27 मई को दिल्ली में नीति आयोग की 8वीं बैठक है. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हिस्सा लेना है. अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उस बैठक में अपनी जगह किसी और मंत्री को नहीं भेजते हैं, तो फिर गहलोत 27 को 2 बजे बाद दिल्ली रवाना होंगे. ऐसे में संभव है कि 27 मई को गहलोत कि आलाकमान से भी मुलाकात हो.