राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेवानिवृत्ति से 11 महीने पहले डीजीपी उमेश मिश्रा का वीआरएस मंजूर, IPS यूआर साहू को दिया कार्यभार - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन को कार्मिक विभाग ने मंजूर कर लिया है. सीनियर आईपीएस यूआर साहू को डीजीपी की कार्यभार सौंपा गया है.

VRS of Rajasthan DGP,  Rajasthan DGP
डीजीपी उमेश मिश्रा का वीआरएस मंजूर.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2023, 9:38 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर है. डीजीपी उमेश मिश्रा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को कार्मिक विभाग को मंजूर कर लिया है. उन्होंने तत्काल वीआरएस के लिए आवेदन किया था. जिसे मंजूर कर लिया गया है. फिलहाल, सीनियर आईपीएस अधिकारी यूआर साहू को डीजीपी के पद का कार्यभार सौंपा गया है. उमेश मिश्रा को नवंबर 2022 में तत्कालीन गहलोत सरकार ने डीजीपी बनाया था. उनकी सेवानिवृत्ति में करीब 11 महीने बाकी थे.

दरअसल, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. बतौर आईपीएस अधिकारी वे कोटा, भरतपुर, पाली और चूरू में एसपी रहे. बाद में उन्होंने राज्य इंटेलिजेंस, एन्टी टेरेरिस्ट स्क्वायड और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुखिया के रूप में कमान संभाली. पिछले साल 3 नवंबर को उन्होंने राजस्थान पुलिस के मुखिया के रूप में डीजीपी का पदभार संभाला था.

पढ़ेंः प्रदेश में पुलिस के तीन दिवसीय अभियान में 9994 बदमाश गिरफ्तार, 6904 टीमों ने 22419 ठिकानों पर दी थी दबिश

राजस्थान सरकार की ओर से 29 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार उमेश मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आग्रह किया था. जिसे 29 दिसंबर को दोपहर बाद मंजूर कर लिया गया है. इसके बाद में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी यूआर साहू को डीजीपी का कार्यभार सौंपा गया है. अब राजस्थान सरकार आने वाले दिनों में राज्य के नए डीजीपी की नियुक्ति करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details