जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर है. डीजीपी उमेश मिश्रा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को कार्मिक विभाग को मंजूर कर लिया है. उन्होंने तत्काल वीआरएस के लिए आवेदन किया था. जिसे मंजूर कर लिया गया है. फिलहाल, सीनियर आईपीएस अधिकारी यूआर साहू को डीजीपी के पद का कार्यभार सौंपा गया है. उमेश मिश्रा को नवंबर 2022 में तत्कालीन गहलोत सरकार ने डीजीपी बनाया था. उनकी सेवानिवृत्ति में करीब 11 महीने बाकी थे.
दरअसल, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. बतौर आईपीएस अधिकारी वे कोटा, भरतपुर, पाली और चूरू में एसपी रहे. बाद में उन्होंने राज्य इंटेलिजेंस, एन्टी टेरेरिस्ट स्क्वायड और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुखिया के रूप में कमान संभाली. पिछले साल 3 नवंबर को उन्होंने राजस्थान पुलिस के मुखिया के रूप में डीजीपी का पदभार संभाला था.