जयपुर.शहर की तीन पंचायत समितियों में 29 जनवरी को मतदान होगा और इसके लिए मतदान दलों की रवानगी मंगलवार को की जाएगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बता दें कि विराट नगर, झोटवाड़ा और पावटा पंचायत समितियों में चुनाव होंगे. तीनों ही पंचायत समितियों की 83 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव होने हैं. इन सभी 83 ग्राम पंचायतों में 676 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए मैदान में हैं. तीनों पंचायत समितियों में चुनाव कराने के लिए 369 मतदान दल भवानी निकेतन महिला कॉलेज से रवाना होंगे.
जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि झोटवाड़ा की 19 ग्राम पंचायतों में 144 सरपंच पद के लिए प्रत्याशी और 453 वार्ड पंच के प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी तरह से विराटनगर की 32 ग्राम पंचायतों में 261 प्रत्याशी सरपंच और 378 प्रत्याशी वार्ड पंच, पावटा में 32 ग्राम पंचायतों में 271 प्रत्याशी सरपंच, 461 प्रत्याशी वार्ड पंच के लिए मैदान में हैं. मतदान दलों को रवानगी से पहले अंतिम प्रशिक्षण भी भवानी निकेतन कॉलेज में दिया जाएगा. इन पोलिंग पार्टियों को सरपंच पद के लिए ईवीएम और वार्ड पंच के लिए मतपत्र और मतदाता सूची देकर मतदान बूथ के लिए रवाना किया जाएगा.