जयपुर.जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 17 नवंबर से डाक मतपत्रों से मतदान शुरू होगा. इसके लिए 67 बूथ बनाए गए हैं. इसकी जानकारी बुधवार को जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने दी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों के लिए डाक मतपत्रों से मतदान के लिए 67 बूथ बनाए गए हैं. ऐसे में जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों व अन्य जिलों में चुनाव कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी डाक मतपत्रों से वोट कर सकेंगे. इन केंद्रों पर 17 से 24 नवंबर तक अलग-अलग दिनों पर मतदान होंगे.
17 से 19 नवंबर तक मतदान :जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि जयपुर शहर में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र पटेल भवन, नेहरू भवन, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, महाराजा संस्कृत कॉलेज, पोद्दार इंस्टिट्यूट, जवाहर कला केंद्र, खेतान कॉलेज, कृषि संस्थान दुर्गापुरा, बिरला ऑडिटोरियम और कानोड़िया कॉलेज में जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 व अन्य जिलों के लिए 10 मतदान बूथ स्थापित बनाए गए हैं. इन बूथों पर 17 नवंबर से 21 नवंबर तक मतदान किए जा सकेंगे. इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण स्थित प्रशिक्षण केंद्र जमवारामगढ़, विराटनगर, कोटपूतली, शाहपुरा, चाकसू, फुलेरा, चौमूं, दूदू और बस्सी पर जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 9 व अन्य जिलों के लिए 9 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. इन बूथों पर 17 से 19 नवंबर तक मतदान किए जा सकेंगे.