राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

49 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न, कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे मंत्री धारीवाल - 49 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न

राजस्थान की 49 नगरीय निकाय में शनिवार को मतदान संपन्न हो गया है. इस बार 76.28 फीसदी मतदान हुआ है. वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे.

UDH minister confident, आश्वस्त दिखे मंत्री धारीवाल

By

Published : Nov 17, 2019, 3:13 AM IST

जयपुर.राजस्थान की 28 नगर पालिका, 18 नगर परिषद और 3 नगर निगम में शनिवार को मतदान संपन्न हो गए हैं. इन चुनाव के नतीजे राजस्थान की राजनीति के हिसाब से महत्वपूर्ण हो सकते हैं. पिछले महीने 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से एक में कांग्रेस और एक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद इंतजार निकाय चुनावों के प्रथम चरण का था.

कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे मंत्री धारीवाल.

हालांकि निकाय चुनाव को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार के एक फैसले की वजह से कांग्रेस दो गुटों में बंट गई थी. सरकार और संगठन के आमने-सामने होने के बाद ये फैसला वापस लिया गया. वहीं अब 49 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न होने के बाद इंतजार चुनाव परिणाम का है. हालांकि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. धारीवाल ने कहा कि वो चुनाव के दौरान किसी भी निकाय में नहीं गये, लेकिन फिर भी वो सोचते हैं कि कांग्रेस जीतेगी.

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: ब्यावर के वार्ड 39 में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक घायल

बता दें कि शनिवार को संपन्न हुए निकाय चुनाव में मतदान 76.28 फीसदी रहा है. वहीं कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. अब 19 नवंबर को मतगणना होगी और उसके बाद 26 नवंबर को निकाय का मुखिया चुना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details