जयपुर.राजस्थान की 28 नगर पालिका, 18 नगर परिषद और 3 नगर निगम में शनिवार को मतदान संपन्न हो गए हैं. इन चुनाव के नतीजे राजस्थान की राजनीति के हिसाब से महत्वपूर्ण हो सकते हैं. पिछले महीने 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से एक में कांग्रेस और एक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद इंतजार निकाय चुनावों के प्रथम चरण का था.
हालांकि निकाय चुनाव को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार के एक फैसले की वजह से कांग्रेस दो गुटों में बंट गई थी. सरकार और संगठन के आमने-सामने होने के बाद ये फैसला वापस लिया गया. वहीं अब 49 नगरीय निकायों में मतदान संपन्न होने के बाद इंतजार चुनाव परिणाम का है. हालांकि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. धारीवाल ने कहा कि वो चुनाव के दौरान किसी भी निकाय में नहीं गये, लेकिन फिर भी वो सोचते हैं कि कांग्रेस जीतेगी.