चाकसू (जयपुर). पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत चौथे और अंतिम चरण में पंच और सरपंच के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होगा. निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ओमप्रकाश सहारण के अनुसार चाकसू पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इनमें 47 अति सवेदनशील है. सभी सवेदनशील केंद्रों का जायजा लेकर सख्ती से नजर रखने और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए गए है. वहीं, सिमलियावास वाटिका में सरपंच सहित पूरा कोरम पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुका है. पंचायत क्षेत्र में चुनाव शान्तिपूर्ण हो, इसके लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट और 12 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ ही मोबाइल पार्टी और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि शुक्रवार को सभी मतदान बूथ केंद्रों पर मतदान दलों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है.
गौरतलब है कि यहां चौथे और अंतिम चरण के लिए शनिवार को पंच और सरपंच के निर्वाचन के लिए सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार 134 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में है. सरपंचों के चुनाव इवीएम मशीन से वोट कास्ट कर कराए जाएंगे. वहीं, कुल 190 वार्डो के लिए भी पंचो का चुनाव बैलट पेपर के जरिए मतदान होंगा. इसके लिए कुल 72 हजार 343 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उमीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान समाप्ति के बाद देर शाम ही चुनाव परिणाम घोषित होंगे.