झोटवाड़ा (जयपुर). शुक्रवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम चरण के चुनाव हुए. जालसू पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोट डाले. वहीं महेशवास कला, पुनाना, रोजदा, खोरा और बिसल आदि मतदान केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ.
सरपंच और पंच पद के लिए मतदान पूरा वहीं दोपहर में डीसीपी कविंद्र सिंह सागर और कालवाड थानाधिकारी राजेश चौधरीन पुलिस अधिकारियों के साथ सभी मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग की जानकारी ली और सुरक्षा देखी. मतदान केंद्र के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा रही और प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष के लोगों को समझाइश कर मतदान केंद्रों पर भेजते दिखाई दिए.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः पंच और सरपंच पद के प्रथम चरण के लिए मतदान पूरा, कई सरपंच प्रत्याशी कर रहे जीत के दावे
समाजसेवी सुरेंद्र सिंह नाथावत ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसलिए मतदाताओं से अपील की गई कि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. अच्छा प्रत्याशी चुने जो गांव का विकास कर सके. वहीं मतदाताओं को लाने के लिए प्रत्याशियों ने अपने स्तर पर गाड़ियां लगा रखी थी. जो घर-घर से लाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहर छोड़ रहे थे. वहीं निर्वाचन आयोग ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान में करीबन 65 प्रतिशत वोटिंग हो हुई है. पुलिस और प्रशासन ने आचार संहिता का भी ध्यान रखा और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से चाक-चौबंद में लगे हुए थे.