राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत और पायलट के प्रचार के बाद जयपुर के वोटरों ने बताई अपनी राय...किसकी बनेगी सरकार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के चुनाव प्रचार के बाद ईटीवी भारत ने जमीनी स्तर पर मतदाताओं की राय जानने की कोशिश की. बातचीत में लोगों के बीच काफी उत्साह नजर आया.

जयपुर के मतदाताओं ने रखी अपनी राय

By

Published : Apr 19, 2019, 7:36 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को जयपुर प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बापू नगर स्थित कृष्णा मार्ग पर जनता से अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और घर-घर जाकर लोगों को पंफलेट बांटे.

मुख्यमंत्री गहलोत और उपमुख्यमंत्री पायलट के चुनाव प्रचार के बाद ईटीवी भारत ने जमीनी स्तर पर उन मतदाताओं की राय जानने की कोशिश की. बातचीत में लोगों के बीच काफी उत्साह नजर आया. कृष्णा मार्ग में रहने वाली मीनू यादव ने कहा कि हमारे देश प्रदेश की प्रगति होनी चाहिए बस. समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कॉलोनी में बॉयज हॉस्टल ज्यादा हैं इसलिए हमारी बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार को इंतजाम करना चाहिए. मीनू यादव ने कहा कि वे कांग्रेस को पसंद करती हैं.

वीडियोः जयपुर के वोटरों ने बताया किसकी बनेगी सरकार

उसी कॉलोनी के एक युवा मतदाता अनमोल शर्मा ने बताया कि इस बार बीजेपी की सरकार बनने की संभावना लग रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अच्छे आदमी हैं और उनमें कोई बुराई नहीं है. उनकी सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन जिस हिसाब से सोशल मीडिया पर प्रचार हो रहा है उससे लगता है कि सरकार तो भाजपा की ही बनेगी.

वहीं पर परचून की दुकान चलाने वाली महिला कुसुम केन्द्र सरकार के कुछ फैसलों से बड़ी असंतुष्ट नजर आईं. उनके मुताबिक इस बार कांग्रेस सरकार ही आनी चाहिए. भाजपा सरकार ने बहुत परेशान किया है. भाजपा सरकार ने पहले नोटबंदी कर दी फिर जीएसटी वगैरह लगा दिए. इससे धंधे ठप्प पड़ गए और उन्हें इसके कारण परेशानी हो रही है.

एक सीनियर सिटिजन जगदीश प्रसाद ने बताया की उन्हें कांग्रेस के सिद्धांत अच्छे लगते हैं. उसी की सरकार बननी चाहिए. कांग्रेस ही जनता की भलाई कर सकती है. उन्होंने विश्वास जताया कि ज्योति खंडेलवाल जयपुर शहर से जीत जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details