जयपुर. प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पंजीकृत मतदाताओं की प्रविष्ठियों के सत्यापन के लिए एक सितंबर से अभियान की शुरुआत की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने आम नागरिकों और मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अभियान के दौरान मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों का ऑनलाइन सत्यापन करवाएं.
जिससे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके. उन्होंने बताया कि संपूर्ण राज्य में इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 सितंबर को 11:00 बजे जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारियों, विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और बूथ स्तर पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा की जाएगी.
साथ ही यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 15 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा. आनंद कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं जैसे एनवीएसपी पोर्टल वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करें. साथ ही प्रविष्ठियों में किसी प्रकार का कोई संशोधन आवश्यक हो तो आयोग द्वारा अधिकृत दस्तावेज भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, किसान प्रमाण पत्र, सरकारी या अर्द्धसरकारी कर्मचारियों को जारी किए गए पहचान पत्र, राशन कार्ड में से एक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर करवा सकते हैं.