राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर से किया जाएगा मतदाताओं को जागरूक

मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 4 तरह के वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर लगाए जाएंगे

वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर से कर रहे मतदाताओं को जागरूक

By

Published : Apr 18, 2019, 3:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान की सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 4 तरह के वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर लगाए जाएंगे.वहीं निर्वाचन आयोग की ओर से इन पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को कई जानकारियों से अपडेट किया जाएगा.

पहले पोस्टर में मतदान केंद्र की जानकारी
पहले पोस्टर में मतदान केंद्र से संबंधित विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. जिसमें मतदान केंद्र का नाम , मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्र के सम्मिलित क्षेत्र, मतदान केंद्र के भवन का नाम, पीठासीन अधिकारी, बीएलओ का नाम और टेलीफोन नंबर आदि प्रदर्शित किए जाएंगे.

वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर से कर रहे मतदाताओं को जागरूक

दूसरे पोस्टर में प्रत्याशी की सूची
दूसरे पोस्टर पर संबंधित लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा.

तीसरे पोस्टर में विषय सूचना प्रदर्शित की जाएगी
तीसरे पोस्टर में मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर विषय की सूचना प्रदर्शित की जाएगी. जोकि मतदान दलों की ओर से मतदान केंद्र पर लगाई जाएगी.

चौथे पोस्टर में मतदाताओं की पहचान
चौथे पोस्टर में मतदान के समय मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए अधिक दस्तावेजों की जानकारी और मतदान कैसे किया जाता है. ईवीएम और वीवीपेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details