जयपुर. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुक्रवार को वोट मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव और स्वीप प्रभारी डॉ. भारती दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में जनता अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की मांग को लेकर आयोजित की गई.
मतदान जागरूकता के लिए आयोजित वोट मैराथन में शहर के लोगों ने लिया भाग - jaipur
लोगों से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट करने के लिए जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुक्रवार को वोट मैराथन का आयोजन किया गया. वहीं इस दौरान जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव जनता से 6 मई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील भी की.
जिला निर्वाचन विभाग की ओर से वोट मैराथन का आयोजन
यह मैराथन अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर गांधी सर्किल से होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पहुंची. कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने भी मैराथन में भाग लिया. मैराथन में स्वीप प्रभारी भारती दीक्षित और स्वीप सह प्रभारी रेखा सामरिया सहित विभाग के कई कर्मचारी शामिल हुए.वहीं मैराथन स्थल पर ईवीएम मशीन के माध्यम से लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में समझाया गया.