जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दशकों से घाटे में चल रही रोडवेज को घाटे से बाहर निकालने के लिए कई तरह के प्रयास भी हो रहे हैं .ऐसे में आज राजधानी जयपुर से अलीगढ़ जाने के लिए वोल्वो बस की सेवा भी शुरू की गई है. यह बस जयपुर से चल कर भरतपुर मथुरा होती हुई अलीगढ़ पहुंचेगी.
जयपुर-अलीगढ़ वोल्वो बस की सेवा बता दें कि बस मंगलवार दोपहर से शुरू की गई है. बस को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान परिवहन मंत्री के साथ राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी विवेक बंसल भी मौजूद रहे. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज के सामने एक बड़ी चुनौती है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज से हमने जयपुर से अलीगढ़ के लिए वोल्वो बस की शुरुआत की है. वही रोडवेज में खराब हुई बसों को लेकर भी खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज अब जल्दी 1000 नई बसें भी खरीदेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी वादे किए थे. कांग्रेस सरकार उन्हें अब पूरा भी कर रही है.
पढेंःजयपुरः यूडी टैक्स वसूली में सिविल लाइंस जोन बना अव्वल
वही खाचरियावास ने कहा कि सरकार बनने से पहले उन्होंने कहा था कि लोक परिवहन सेवाओं को अब परमिट नहीं मिलेगा. जो की सरकार ने यह काम को भी पूरा कर दिया है. वहीं रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए सरकार के द्वारा भी हमें 45 करोड रुपए हर महीने दिए जाएंगे. साथ ही यदि हमें जरूरत पड़ी तो हम लोन भी लेंगे और उससे रोडवेज को और मजबूत करेंगे.
पढ़ेंःबिजली कर्मचारियों का मांगों को लेकर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
खाचरियावास ने रोडवेज के पदाधिकारियों को लेकर कहा कि जल्दी सरकार रोडवेज के कर्मचारियों और पदाधिकारियों के साथ बैठकर उनसे बात करेगी और उनकी सभी मांगों को भी पूरा करेगी. राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि मैं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने जयपुर से अलीगढ़ के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया. बंसल ने कहा कि अलीगढ़ से जयपुर आने वाली यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में अब बस सेवा के शुरू होने से वहां पर काफी राहत भी मिलेगी.
- जयपुर से प्रमुख स्टेशन तक यह होंगी दरे
- जयपुर से दौसा ₹150
- जयपुर से महुआ ₹275
- जयपुर से भरतपुर ₹405
- जयपुर से मथुरा ₹516
- जयपुर से अलीगढ़ 657 रुपए