जयपुर.एक सामान्य व्यक्ति एक मिनट में करीब 29 से 35 शब्द लिख सकता है और करीब 25 से 30 शब्द टाइप कर सकता है, लेकिन इसमें कुछ भी विशेष नहीं है. लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स की बात करने जा रहे हैं, जिसका नाम ही विशेष है और उसकी कला के बारे में जान आप भी दंग रह जाएंगे. राजधानी के चांदपोल क्षेत्र निवासी विशेष गोल्या एक मिनट में 25 से 29 शब्द लिख सकते हैं. अब आप सोचेंगे भला इसमें क्या खास बात है. लेकिन इसमें विशेष यह है कि विशेष की ये राइटिंग स्पीड मिरर इमेज राइटिंग की है. जिसमें वो हनुमान चालीसा लेकर भगवद्गीता तक लिख चुके हैं और अब पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी लिख रहे हैं. विशेष सिर्फ हिंदी में ही नहीं, बल्कि संस्कृत, इंग्लिश और गणित को भी मिरर इमेज राइटिंग में लिखने का हुनर रखते हैं.
आहिस्ते-आहिस्ते वो इसमें परिपक्व हो गए - कला किसी की मोहताज नहीं होती, इस बात को साबित किया है मध्यमवर्ग परिवार से आने वाले विशेष गोल्या ने. यूं तो विशेष कंप्यूटर लाइन से जुड़े हैं. लेकिन उनमें एक विशेष खूबी भी है, जो प्रायः लोगों में देखने को नहीं मिलती है. विशेष सामान्य लेखनी की गति से मिरर इमेज में लिख लेते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विशेष ने बताया कि स्कूल के समय जब होमवर्क किया करते थे तो ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठकर लिखते थे. ऐसे में आइने में जो शब्द नजर आते थे वो उन्हें आकर्षित करते थे.
धीरे-धीरे उन्होंने इसकी प्रैक्टिस शुरू की. पहले तो वो दोस्तों और परिजनों के नाम लिखा करते थे, लेकिन आहिस्ते-आहिस्ते वो इसमें परिपक्व हो गए. इसके बाद उन्होंने हनुमान चालीसा लिखी और वो भी महज 20 मिनट में. उनकी इस कला के बारे में जब उनके सगे संबंधियों को पता चला तो उन्होंने जमकर उनकी सराहना की. किसी के लिए ये अचरज का विषय था तो किसी की समझ से परे था.