विराटनगर (जयपुर). कस्बे में बीती रात एक मकान में रात कुछ चोरों ने 4 लाख का सामान चोरी कर लिया. घरवालों के कमरे को बाहर से बंद कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण सहित जरूरी दस्तावेज चुरा लिए. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल में लगी है.
पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 10 निवासी बजरंग सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रात में चोर घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग गए. इसके अलावा चोरों ने पासबुक और जरूरी कागजात भी चोरी कर लिए.