जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गाड़ी का चालान कटने पर निर्मल चौधरी और पुलिस के बीच बहस होती दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो छात्र संघ चुनाव के बाद का है. ये वीडियो उस समय का है जब छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की बिना नंबर प्लेट लगी गाड़ी का चालान यातायात पुलिस ने काट दिया था.
चालान काटने के बाद निर्मल चौधरी यातायात पुलिसकर्मी से जिद्द- बहस भी करते दिखे. वायरल वीडियो में निर्मल चौधरी और उनके समर्थकों ने यातायात पुलिसकर्मियों को घेरा हुआ है. वहीं यातायात पुलिसकर्मी निर्मल को उनकी गलती बताते दिख रहे हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी ने निर्मल पर गाली गलौच करने का आरोप भी लगाया. वायरल वीडियो को लेकर जब छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने इस वीडियो को कई दिन पुराना बताया.