जयपुर. कांग्रेस की ओर से राजधानी के मालवीय नगर सीट से अर्चना शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में सचिन पायलट समर्थक और विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए सत्यमेव जयते लिखा है.
उन्होंने इस्तीफा देने के कारण नहीं लिखा, लेकिन ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने अर्चना शर्मा का नाम लिए बिना कहा कि इस्तीफा का एक ही कारण है. जिस बात का विरोध किया जाना चाहिए, उसी के तहत ये निर्णय लिया है. आपको बता दें कि अर्चना शर्मा के टिकट के विरोध में दिल्ली में भी महेश शर्मा ने नाराजगी दर्ज करवाई थी. जब अर्चना शर्मा का टिकट फाइनल हो गया, तो उसके बाद भी महेश शर्मा ने अपनी नाराजगी न केवल दिखाई बल्कि अपने पद से इस्तीफा भी दिया. बता दें कि कांग्रेस की ओर से अब तक दो सूचियां जारी करते हुए 76 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इनमें से पार्टी ने ज्यादातर चेहरों को रिपीट किया है.