राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : अर्चना को टिकट देने के विरोध में विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने दिया इस्तीफा - Rajasthan Hindi news

अर्चना शर्मा को टिकट देने के विरोध में विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि जिस बात का विरोध किया जाना चाहिए, उसी के तहत ये निर्णय लिया है.

Vipra Board Chairman Mahesh Sharma
विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 10:48 PM IST

जयपुर. कांग्रेस की ओर से राजधानी के मालवीय नगर सीट से अर्चना शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में सचिन पायलट समर्थक और विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए सत्यमेव जयते लिखा है.

उन्होंने इस्तीफा देने के कारण नहीं लिखा, लेकिन ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने अर्चना शर्मा का नाम लिए बिना कहा कि इस्तीफा का एक ही कारण है. जिस बात का विरोध किया जाना चाहिए, उसी के तहत ये निर्णय लिया है. आपको बता दें कि अर्चना शर्मा के टिकट के विरोध में दिल्ली में भी महेश शर्मा ने नाराजगी दर्ज करवाई थी. जब अर्चना शर्मा का टिकट फाइनल हो गया, तो उसके बाद भी महेश शर्मा ने अपनी नाराजगी न केवल दिखाई बल्कि अपने पद से इस्तीफा भी दिया. बता दें कि कांग्रेस की ओर से अब तक दो सूचियां जारी करते हुए 76 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इनमें से पार्टी ने ज्यादातर चेहरों को रिपीट किया है.

पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023 : कांग्रेस ने जारी की 43 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 16 मंत्रियों सहित ज्यादातर चेहरे रिपीट

कांग्रेस पार्टी ने बनाई कोऑर्डिनेशन कमेटी :कांग्रेस पार्टी की आज दूसरी सूची जारी होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी भी बना दी है. कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य मोहन प्रकाश को बनाया गया है. इस कमेटी के कन्वीनर के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह रावत और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को रखा गया है. कांग्रेस महासचिव राम सिंह कुशवाहा को इस कमेटी का को कन्वीनर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details