जयपुर.जिले के आगरा हाईवे पर बस्सी इलाके में कई दिनों से सड़क पर बने अवैध कट को वैध करने की मांग की जा रही है. लेकिन एनएचएआई प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ गया है. बस्सी क्षेत्र के लोगों ने अब अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.
आगरा हाईवे पर बना अवैध कट कई साल से लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है, जहां पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. बस्सी इलाके के नेशनल हाईवे-21 पर मानगढ़ खोखावाला बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं.
ग्रामीणों की मांग है कि बस्सी इलाके के नेशनल हाईवे-21 पर मानगढ़ खोखावाला बस स्टैंड पर अवैध कट को वैध किया जाए और मानगढ़ खोखावाला दयारामपुरा बेनाड मोड़ पर हाईमास्क लाइट लगाई जाए. ग्रामीणों ने इसके लिए रविवार को 'एनएचएआई होश में आओ और प्रशासन मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए.
जयपुर के बस्सी में ग्रामीणों का हाईमास्क लाइट लगाने और अवैध कट को वैध करने की मांग को लेकर प्रदर्शन ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से अपनी मांगो को लेकर सरपंच, विधायक, सांसद, उपखंड अधिकारी और जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दे चुके हैं. जिस पर जिला कलेक्टर और विधायक ने एनएचएआई और रोड मेंटेनेंस कंपनी को कट बनाने को लेकर कहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध कट से सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक भी करीब 25 से ज्यादा मौतें हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हो चुके हैं. धरने पर बैठे ग्रामीण हरिमोहन शर्मा ने बताया कि अगर ग्रामीणों की मांगे नहीं मानी गई तो धरने को अनशन में बदल कर आंदोलन किया जाएगा.