चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना क्षेत्र के कोथून गांव स्थित उदयेश्वर मंदिर आश्रम में 8 सितंबर को आश्रम के महंत के ग्रामीण पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस आरोपी साधु सतीश गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लेकिन शनिवार को पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों ने चाकसू थाने पर पहुंचकर बाकी दोषियों की भी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि, कोथून के रहने वाले 50 साल के रामनारायण मीणा पर 8 सितंबर को जानलेवा हमला हुआ था. हमले में आरोपी साधु और उसके साथियों ने रामनारायण से पैसे छीनकर उसको जान से मारने की कोशिश की थी. उसके बाद थाने में रिपोर्ट देने पर पुलिस ने आरोपी साधु की गिरफ्तारी तो कर ली, लेकिन प्रकरण में शामिल शेष अन्य दोषी लोगों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है. ऐसे में पुलिस थाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शीघ्र ही शेष दोषियों की गिरफ्तार की मांग की गई है. वहीं, ग्रामीणों की मांग पर एसीपी चाकसू अर्जुनाराम भी थाने पहुंचे गए. जिनकों मिलकर ग्रामीणों ने बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.