बस्सी (जयपुर).बस्सी कस्बे के नई रीको से ईसरवाला फाटख की और जाने वाली सड़क पर पेचवर्क किया जा रहा हैं. जिसमे ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया हैं.
सड़क के पेचवर्क में लापरवाही को लेकर ग्रामीणों का विरोध ग्रामीणों ने बताया कि की कस्बे से ईसरवाला फाटख की और जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस पर कई स्थानों पर पेचवर्क हो रहा हैं. वही कई गढ्डों को छोड़ा जा रहा हैं. जिससे इसका कोई समस्या का कोई स्थायी समाधान नही निकल पा रहा हैं.
ये पढ़ेंः Exclusive: बीकानेर में नगर निगम चुनाव पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने क्या कहा, खुद सुनिए
ग्रामीणों ने बताया कि 17 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. इसके बाद से अब तक इस सड़क का कोई भी मरम्मत का कार्य नहीं हुआ. अब मरम्मत का कार्य हो रहा हैं तो इसमें लापरवाही बरती जा रही हैं. इस सड़क से ईश्वरवाला, रामसर पालावाला, हजारन, मानसर खेड़ी, हिम्मतपुरा, लसाडिया , जितावाला, मानगढ़ खोखावाला सहित अन्य गांवों का रास्ता हैं. लोगों में इस अधूरे पेचवर्क को लेकर रोष व्याप्त है साथ ही प्रदर्शन भी किया हैं. इस दौरान दर्जनों ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे.