कोटपूतली (जयपुर). शहर के कोटपूतली में खुले नए कृषि महाविद्यालय को शिफ्ट करने का विरोध तूल पकड़ता जा रहा है. ये कृषि महाविद्यालय इसी साल खुला था और तात्कालिक व्यवस्था के तहत इसे गोनेड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुरू किया गया था. पहले ही साल इसकी सभी 60 सीटें भी भर गई थी. अब इसे स्थाई रूप से गोनेड़ा से पाथरेड़ी गांव में शिफ्ट किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि पाथरेड़ी में कॉलेज के लिए लगभग 200 बीघा जमीन भी चिह्नित कर ली गई है. लेकिन, कॉलेज को स्थानांतरित करने की खबरों के बाद गोनेड़ा और आस-पास के ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.
वहीं, पिछले कई दिन से कृषि विज्ञान केंद्र के बाहर कई गांवों के लोग धरने पर बैठे हैं. धरने में सोमवार को पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत, रामस्वरूप कसाना और संघ परिवार से जुड़े संगठनों के नेताओं ने शामिल होकर विरोध को और तेज करने की बात कही. धरनार्थियों का आरोप है कि राज्यमंत्री और कोटपूतली विधायक राजेन्द्र यादव अपने निजी स्वार्थो की पूर्ति के लिए कॉलेज को पाथरेड़ी ले जाना चाह रहे हैं.