राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः 4 गांवों को वापस बस्सी पंचायत समिति में जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, मतदान बहिष्कार की चेतावनी - jaipur news

जयपुर के बस्सी क्षेत्र में पंचायत राज पुनर्गठन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सांभरिया, बराला, खिजुरिया ब्राह्मणन और पालावाला जाटान इन चारों ग्राम पंचायतों को नवसृजित पंचायत समिति तुंगा से हटाकर पंचायत समिति बस्सी में वापस जोड़ा जाए, नहीं तो वो पंचायत राज चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे.

jaipur news, जयपुर न्यूज
पंचायत राज पुनर्गठन को लेकर भारी विरोध

By

Published : Jan 11, 2020, 5:32 PM IST

बस्सी (जयपुर).राजधानी के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत राज पुनर्गठन को लेकर क्षेत्र में ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर जोरों पर हैं. शनिवार को सांभरिया बस स्टेण्ड पर ग्राम पंचायत सांभरिया, बराला, खिजुरिया ब्राह्मणन और पालावाला जाटान इन चारों ग्राम पंचायतों के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया.

सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ग्राम पंचायत सांभरिया, बराला, खिजुरिया ब्राह्मणन और पालावाला जाटान इन चारों ग्राम पंचायतों को नवसृजित पंचायत समिति तुंगा से हटाकर पंचायत समिति बस्सी में जोड़ने की मांग की.

पंचायत राज पुनर्गठन को लेकर भारी विरोध

ग्रामीणों ने मीटिंग के दौरान प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चारों ग्राम पंचायतों को बस्सी पंचायत समिति में नही जोड़ा गया तो इस दशा में पंचायत राज चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा, जो सभा आयोजित की गई उसमें जिला कलेक्टर और पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन देने की बात कही गई.

पढ़ें- मतदाता सूची में फर्जी नाम जुड़वाने का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

सांभरिया बस स्टैण्ड पर हुई बैठक में ग्राम पंचायत सांभरिया, खिजुरिया ब्राह्मणन, बराला और पालावाला जाटान के 16 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए और बस्सी पंचायत समिति में शामिल करने की मांग की गई. वहीं ग्रामीणों ने सभा मे सामूहिक निर्णय भी लिया कि अगर इन चारों ग्राम पंचायतों को बस्सी पंचायत समिति में शामिल नही किया गया तो मतदान का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details