जयपुर. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस को लेकर अब आमजन भी जागरूक होने लगे हैं और सभी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कई काम कर रहे हैं. लोग अपने घरों के साथ गांव और मोहल्ले में भी सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी जयपुर की आमेर तहसील में ग्रामीणों ने सरपंच के सहयोग से उदयपुरिया गांव को सैनिटाइज किया.
उदयपुरिया निवासी शिवराज उदय ने बताया कि आमेर तहसील के गांव उदयपुरिया में कोरोना से बचाव के लिए पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है, जिसके चलते शहरों के साथ ही गांव में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए छिड़काव किया है. महामारी से बचने के लिए स्थानीय सरपंच राजकुमार खोवाल ने भी अपना सहयोग दिया है.