बस्सी.तुंगा पंचायत समिति की तीन ग्राम पंचायतों सांभरिया, पालावाला जाटान और खिजुरिया ब्राह्मणान में निर्वाचन विभाग ने 8 मई को उपचुनाव करवाने की तिथि घोषित की थी. लेकिन ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के चलते खिजुरिया ब्राह्मणान व पालावाला जाटान में चुनाव का बहिष्कार करेंगे.(villagers boycott by election in Bassi).
सांभरिया में सरपंच प्रत्याशी के रूप में एक महिला और एक वार्ड पंच के लिए नामांकन दाखिल हुआ था. उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. वहीं पालावाला जाटान में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ, जिसके कारण पोलिंग पार्टी को बैरंग ही लौटना पड़ा. बस्सी विकास अधिकारी रमेश मीणा की पत्नी खुशबू आर मीना ने नामांकन दाखिल किया था. जहां ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया, वहीं इन्होंने सरपंच प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया.