चाकसू (जयपुर).उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्लूपुरा के ग्रामीणों ने पंचायत समिति कोटखावदा में जोड़ने के विरोध में पंचायत राज चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है. बता दें नवसृजित कोटखावदा पंचायत समिति क्षेत्र में 6 अक्टूबर को मतदान होना. वहीं शनिवार को चुनाव लड़ने वाले इच्छुक प्रत्याशियों के द्वारा पंचायत मुख्यालय पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर नामांकन दाखिल होंगे. लेकिन ऐसे में चुनाव का बहिष्कार का एलान करना और किसी का नामांकन दाखिल नहीं होना एक बड़ी बात हो सकती है.
गौरतलब है गत बल्लुपुरा ग्राम पंचायत के लोगों की मौजूदगी में आम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों ने कोटखावदा पंचायत समिति में बल्लूपुरा पंचायत को जोड़ने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने पंचायत और पंचायत समिति साथ ही जिला परिषद के चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का ऐलान किया है. ग्रामीणों की माने तो प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते उनकी ग्राम पंचायत को चाकसू से हटाकर कोटखावदा में जोड़ा गया है.