चाकसू (जयपुर). परिसीमन को लेकर नाराज चल रहे बल्लूपुरा के ग्रामीण अब 3 साल बाद सरपंच चुनेंगे. सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव के लिए 10 जनवरी की तारीख निर्धारित की गई है. चाकसू SDM गुलाब सिंह वर्मा की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चुनाव करवाने की सहमति दी. मंगलवार को नामांकन के दिन सरपंच पद के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए है, जबकि वार्ड संख्या 2, 3, 4 व 5 में वार्ड पंच के लिए 1 - 1 आवेदन दाखिल हुए हैं. वहीं वार्ड -1 मे कोई आवेदन दाखिल नहीं हुआ.
रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को आवेदन पत्रों की समीक्षा व नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर आगामी 10 जनवरी को पंच - सरपंच का निर्वाचन और 11 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा. जानकारी के मुताबिक परिसीमन के बाद बल्लूपुरा ग्राम पंचायत को चाकसू से हटाकर कोटखावदा में जोड़ दिया गया था, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था जिसको लेकर पिछले 3 साल से ग्रामीण पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर रहे थे. प्रशासन द्वारा कई बार समझाइश के लिए वार्ता की गई लेकिन वार्ता विफल रही.