राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बल्लूपुरा में 3 साल बाद वोटिंग के लिए राजी हुए ग्रामीण, सरपंच के लिए 10 जनवरी को डाले जाएंगे वोट - वोटिंग करेंगे ग्रामीण

चाकसू के बल्लूपुरा में परिसीमन को लेकर नाराज चल रहे ग्रामीण अब तीन साल बाद सरपंच का चुनाव करेंगे. SDM गुलाब सिंह वर्मा की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चुनाव में भागीदारी के लिए अपनी सहमति दी.

वोटिंग के लिए राजी हुए ग्रामीण
वोटिंग के लिए राजी हुए ग्रामीण

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 7:36 PM IST

चाकसू (जयपुर). परिसीमन को लेकर नाराज चल रहे बल्लूपुरा के ग्रामीण अब 3 साल बाद सरपंच चुनेंगे. सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव के लिए 10 जनवरी की तारीख निर्धारित की गई है. चाकसू SDM गुलाब सिंह वर्मा की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चुनाव करवाने की सहमति दी. मंगलवार को नामांकन के दिन सरपंच पद के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए है, जबकि वार्ड संख्या 2, 3, 4 व 5 में वार्ड पंच के लिए 1 - 1 आवेदन दाखिल हुए हैं. वहीं वार्ड -1 मे कोई आवेदन दाखिल नहीं हुआ.

रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को आवेदन पत्रों की समीक्षा व नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर आगामी 10 जनवरी को पंच - सरपंच का निर्वाचन और 11 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा. जानकारी के मुताबिक परिसीमन के बाद बल्लूपुरा ग्राम पंचायत को चाकसू से हटाकर कोटखावदा में जोड़ दिया गया था, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था जिसको लेकर पिछले 3 साल से ग्रामीण पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर रहे थे. प्रशासन द्वारा कई बार समझाइश के लिए वार्ता की गई लेकिन वार्ता विफल रही.

तीन साल बाद बल्लूपुरा में चुनाव:

  • सरपंच पद के लिए 5 लोगों ने किया आवेदन
  • वार्ड पंच के लिए 2, 3, 4, 5 के लिए एक -एक आवेदन हुए प्राप्त
  • 10 जनवरी को सरपंच पद के लिए होगा चुनाव
  • ST महिला आरक्षित सीट पर आज हुई नामांकन प्रक्रिया
  • परिसीमन को लेकर ग्रामीणों में थी नाराजगी
  • पिछले 3 साल से ग्रामीण कर रहे थे चुनाव का बहिष्कार
  • SDM गुलाब सिंह वर्मा की समझाइश पर चुनाव के लिए हुए तैयार
  • चाकसू इलाके के बल्लूपुरा ग्राम पंचायत का मामला

पढ़ें: सरपंच का निर्वाचन पांच साल के लिए तो बीच में क्यों नियुक्त किया प्रशासक- हाईकोर्ट

बीते दिनों SDM गुलाब सिंह वर्मा ने ग्रामीणों से समझाइश की और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की. समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चुनाव में भागीदारी के लिए अपनी सहमति दी. इस दौरान विकास अधिकारी राजूलाल चौधरी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details