जयपुर. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना जैसी विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी देने वाली विकसित भारत रथ यात्रा आगामी 14 दिसंबर से राजस्थान में शुरू होगी. इस यात्रा के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग केंद्र सरकार की विकास योजनाओं से जुड़ सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवम्बर, 2023 को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और कमजोर आय वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना है.
साथ ही यह अभियान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने सूचना का प्रसार करने और लाभार्थियों का नामांकन करने पर केंद्रित है. विभिन्न राज्यों में चल रही केंद्र सरकार की ये संकल्प यात्रा राजस्थान में 14 दिसंबर से सभी नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शुरू होगी. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सभी निकायों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. डीएलबी डायरेक्टर हृदेश शर्मा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के तहत विशेष रूप से डिजाइन की गई है. आईईसी वैन राजस्थान प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों से गुजरेगी. इस दौरान केन्द्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के कैम्प का आयोजन कर ऑन-स्पॉट सेवाएं जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी.