जयपुर. राजधानी जयपुर में विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड के आरोपी गैंग सरगना शिवराज सिंह ने पुलिस की चलती गाड़ी से भागने की कोशिश की. करधनी थाना पुलिस ने आरोपी शिवराज सिंह को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया था. आरोपी मर्डर मामले में पुलिस कस्टडी में चल रहा था. लेकिन पुलिस की कस्टडी से भागने के प्रयास में आरोपी का पैर फैक्चर हो गया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और उसे इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि आरोपी शिवराज सिंह करधनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो कि मर्डर केस में पुलिस की कस्टडी में चल रहा है. सोमवार शाम को करधनी थाना पुलिस आरोपी को मौके की तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर गई थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी से बदमाश ने भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिसकर्मियों की तत्परता के कारण उसे अविलंब दबोच लिया गया. लेकिन चलती गाड़ी से कूदने के कारण उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. करधनी थाना पुलिस ने 12 फरवरी को विजेंद्र सिंह हत्या मामले में आरोपी शिवराज सिंह समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले आरोपी शिवराज सिंह को साल 2019 में महावीर मीणा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी हत्याकांड मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.