राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलितों को भाजपा से जोड़ने की कवायद... जयपुर में हुआ विजय संकल्प सम्मेलन

जयपुर में भाजपा एससी मोर्चा की ओर से लोकसभा चुनावों में दलितों को भाजपा से जोड़ने के लिए चर्चा की गई. रविवार को बीजेपी एससी मोर्चा की ओर से विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके लिए कार्यकर्ताओं को मजबूत किया गया. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकारिणी के प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित थे.

भाजपा की विजय संकल्प सभा

By

Published : Mar 31, 2019, 5:25 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अब सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसके लिए पार्टियों के सभी संगठनों में बैठकों का शुरू हो गया है. चुनावी कार्यकर्मों में जान फूंकने की कड़ी में रविवार को बीजेपी एससी मोर्चा की ओर से विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया.

आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन में भाजपा को फिर से सत्ता में लाने के लिए प्रण लिया गया और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें चुनावों में कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए.

भाजपा की विजय संकल्प सभा

संगठनात्मक रूप से प्रदेश भाजपा ने अपने अभियान में गति देना शुरू कर दिया है. इसी के तहत रविवार को जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. इसमें जयपुर ग्रामीण उत्तर क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष और मौजूदा विधायक रामलाल शर्मा पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र और राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा सहित अनुसूचित जाति मोर्चा से जुड़े पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का संकल्प लिया और साथ ही प्रदेश के अनुसूचित जाति से आने वाले मतदाताओं को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना को लेकर जन जागृत करने का निर्णय भी लिया गया. अनुसूचित जाति मोर्चा लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए दलित वोटरों को भाजपा से जोड़ने का काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details