जयपुर.बीसीसीआई की ओर से आयोजित हो रही विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत मंगलवार से होगी. जहां मुकाबले का पहला मैच राजस्थान और तमिलनाडु के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, गुजरात और बंगाल का मुकाबला जयपुरिया ग्राउंड और जम्मू कश्मीर और त्रिपुरा के बीच केएल सैनी स्टेडियम पर होगा.
मुकाबले के लिए सभी टीमें जयपुर पहुंच चुकी है. जहां उन्होंने आरसीए एकेडमी पर अभ्यास भी किया. इस बार कुछ मुकाबलों की मेजबानी जयपुर को भी सौंपी गई है. ऐसे में जयपुर के तीन मैदानों पर यह मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं राजस्थान समेत 10 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है. जिनमें जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा ,तमिलनाडु ,बंगाल, गुजरात ,मध्य प्रदेश, बिहार ,सेना और सर्विसेज की टीम शामिल है.