कोटपूतली (जयपुर).कोरोना से लड़ने में कोरोना वॉरियर्स अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. दिन हो या रात ये वॉरियर्स खुद की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों को ठीक करने में जुटे हैं. लेकिन प्रदेश के बीडीएम अस्पताल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां बानसूर के एक कोरोना मरीज का कई दिनों से इलाज चल रहा था. लेकिन इस मरीज की कुछ दिनों पहले मौत हो गई, लेकिन वायरल वीडियों में दिख रहा है की मरीज की मौत के 3 घंटे बाद भी मरीज के शव को वार्ड से हटाया नहीं गया.
BDM अस्पताल के कोरोना वार्ड में लाश के बीच मरीजों का इलाज पढ़ेंःCorona Update : राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 16787
इतना ही नहीं इस वार्ड में और भी मरीज भर्ती हैं. जिन्हें हर समय इंफेक्शन का खतरा रहता है. मगर भर्ती मरीजों के बीच मृत मरीज को 3 घंटे से भी अधिक समय तक रखना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. ये मरीज भी मृत मरीज के साथ वार्ड में रहने को मजबूर थे. इस कोरोना वार्ड में साफ सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता है. भर्ती मरीजों का आरोप है कि डस्टबिन की सफाई के लिए कोई नहीं आता. डस्टबिन छोड़िए, यहां बिस्तरों की चादर तक नहीं बदली जाती. मरीज परेशान होकर गंदी चादर को फेंक देते हैं, लेकिन ये बदली नहीं जाती हैं.
पढ़ेंःकोरोना नहीं हुआ खत्म, लोग नहीं सुधरे तो आंकड़े यहीं नहीं रुकने वाले: चिकित्सा मंत्री
मरीजों ने आरोप लगाया है कि यहां डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी दवाइयां दूर से फेंक देते है जाती हैं. खाना वार्ड के बाहर ही रख दिया जाता है. जिसे भूख लगी हो, वो खुद ही बाहर आकर उठा ले. खाना भी समय से नहीं दिया जाता है, और खाने की क्वालिटी भी बेहद खराब. अगर कोरोना वार्ड में ही मरीजों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो मरीज कहां जाएगे.