चौमूं (जयपुर).सामोद थाना इलाके के चौमूं चंदवाजी स्टेट हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में टोल कर्मी एक युवक को लात घूंसों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम को एक क्रेन चालक के साथ टोल कर्मियों ने जमकर मारपीट की. क्रेन चालक मनोज कुमार गठवाड़ा से खराब हुई कार को क्रेन से टोचन करके चौमूं की तरफ आ रहा था, तभी क्रेन के पीछे लटकी कार की टोल फीस टोल कर्मियों ने मांगी. इसी बात को लेकर चालक और टोल कर्मियों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लात घूंसे चल पड़े.