जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. कल सीएम एक बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बावजूद इसके फिलहाल तक उनके दिल्ली के कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई. लेकिन सीएम के इस दौरे को पूरी तरह से सियासी यात्रा के रूप में देखा जा रहा है. साथ ही इस बात की भी संभावना है कि अपने इस दौरे के दौरान सीएम गहलोत पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. इन सब के बीच सबसे खास बात यह है कि सीएम गहलोत के दिल्ली जाने से पहले राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर बनी एड फिल्म चर्चा के केंद्र में है.
इस एड फिल्म को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है, जिसकी शुरुआत और अंत में जो स्लोगन लिखा गया है, वो बेहद खास है. इसे तेजी से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता साझा कर रहे हैं. इस एड फिल्म के स्लोगन में लिखा है- "राजस्थान में गहलोत फिर से". असल में इस स्लोगन को लेकर चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि पायलट कैंप के मंत्री, विधायक पहले से ही सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल रखे हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि शुक्रवार (17 मार्च) को बजट पास होने के बाद राजस्थान में बदलाव हो सकता है. लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं भी होता है तो 2023 का चुनाव पायलट के चेहरे पर लड़ा जाएगा.