जयपुर.राजस्थान में भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो तरफा मोर्चा खोल रखा है. एक तरफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रिश्वतखोर कर्मचारियों, अधिकारियों और प्राइवेट लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. दूसरी तरफ एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी हेल्पलाइन नंबर को पहुंचाने की भी कवायद कर रही है. इसके लिए खास तौर पर जागरुकता शिविर लगाए जा रहे हैं और लोगों को एसीबी के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया बताई जा रही है. इसके साथ ही अब एसीबी ने इस हेल्पलाइन नंबर को घूसखोरी के खिलाफ एक बड़े हथियार के तौर पर काम में लेने की रणनीति पर काम कर रही है. इसके लिए अब सिनेमाघरों में फिल्मों के इंटरवल के बीच इस हेल्पलाइन का प्रचार-प्रसार करने वाली एक वीडियो क्लिप दिखाने की भी कवायद चल रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि लोगों को घूसखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने के लिए एसीबी पिछले कुछ समय से निरंतर अभियान चला रही है. इसके तहत हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बड़े शहरों में जिला कलेक्टर से संपर्क कर सिनेमाघरों में फिल्म के इंटरवल के दौरान हेल्पलाइन नंबर 1064 पर बनी एक वीडियो क्लिप का प्रदर्शन किया जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी मिल सके.