राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घूसखोरी के खिलाफ हथियार बन रहा 1064, अब सिनेमाघरों में इंटरवल के बीच वीडियो दिखाकर रिश्वतखोरी रोकने का प्लान - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अपने हेल्पलाइन नंबर 1064 को लोगों में ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाकर इसे भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. अब सिनेमाघरों में इंटरवल के बीच एक खास वीडियो क्लिप दिखाकर लोगों को जागरूक करने की कवायद की जा रही है.

video clip for awareness against corruption in interval in Cinema halls
घूसखोरी के खिलाफ हथियार बन रहा 1064, अब सिनेमाघरों में इंटरवल के बीच वीडियो दिखाकर रिश्वतखोरी रोकने का प्लान

By

Published : Jul 30, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 7:24 PM IST

एसीबी अब लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह कर रही जागरूक

जयपुर.राजस्थान में भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो तरफा मोर्चा खोल रखा है. एक तरफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रिश्वतखोर कर्मचारियों, अधिकारियों और प्राइवेट लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. दूसरी तरफ एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी हेल्पलाइन नंबर को पहुंचाने की भी कवायद कर रही है. इसके लिए खास तौर पर जागरुकता शिविर लगाए जा रहे हैं और लोगों को एसीबी के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी की शिकायत करने की प्रक्रिया बताई जा रही है. इसके साथ ही अब एसीबी ने इस हेल्पलाइन नंबर को घूसखोरी के खिलाफ एक बड़े हथियार के तौर पर काम में लेने की रणनीति पर काम कर रही है. इसके लिए अब सिनेमाघरों में फिल्मों के इंटरवल के बीच इस हेल्पलाइन का प्रचार-प्रसार करने वाली एक वीडियो क्लिप दिखाने की भी कवायद चल रही है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि लोगों को घूसखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने के लिए एसीबी पिछले कुछ समय से निरंतर अभियान चला रही है. इसके तहत हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बड़े शहरों में जिला कलेक्टर से संपर्क कर सिनेमाघरों में फिल्म के इंटरवल के दौरान हेल्पलाइन नंबर 1064 पर बनी एक वीडियो क्लिप का प्रदर्शन किया जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी जानकारी मिल सके.

पढ़ें:जल्द शुरू होगी ACB की हेल्पलाइन 1064, भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे आमजन

दूर-दराज के इलाकों से भी आ रही सूचनाएंः हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि इस नंबर पर शिकायत के जरिए निरंतर ट्रैप की कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है. इस नंबर पर दूर-दराज के इलाकों से भी भ्रष्टाचार और घूसखोरी की शिकायत मिल रही है और एसीबी सफलतापूर्वक ट्रैप की कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा मुख्यालय के अधिकारियों और जिले के अधिकारियों द्वारा निरंतर जागरुकता संबंधी कार्यक्रम किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर पर बहुत ही ग्रासरूट लेवल से सूचनाएं मिल रही हैं और उनके आधार पर सफलतापूर्वक ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 30, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details