जयपुर.केंद्र सरकार की ओर से मुस्लिम महिलाओं को लेकर तीन तलाक कानून बनाने के बाद भी इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रही हैं. राजधानी के रामगंज इलाके में तीन तलाक के बाद एक महिला इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. महिला ने नए कानून के तहत रामगंज थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने के बाद पुलिस अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और इंसाफ दिलवाने की गुहार लगाई है.
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी के मुताबिक राजधानी के रामगंज थाने में 29 अक्टूबर, 2022 को एक महिला की तरफ से पति अमानउल्लाह के तीन तलाक देने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. वर्ष 2020 में महिला की शादी हुई थी. महिला और उसके पति का एक बार राजीनामा भी हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच फिर से मामला बिगड़ गया. महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. महिला की रिपोर्ट के अनुसार उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था.
पढ़ें:बेटी को जन्म देने पर दिया तीन तलाक, पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप