शाहपुरा (जयपुर).जिले के शाहपुरा थाना पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी की गई छह मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी जसवंत मीणा गोवोन्दपुरा धाबाई के सनवालो की ढाणी का रहने वाला है. कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें:प्रतापगढ़ : युवक ने अपने ही सिर पर फोड़ी कांच की बोतल...पुलिस के सामने करने लगा हंगामा
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल के साथ छापुडा-टटेरा रोड़ स्थित डेयरी के पास खाली प्लॉट में खड़ा है. इसपर पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन व थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद गठित टीम मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम जसवंत मीणा बताया. साथ ही टीम ने मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया.
इस दौरान उसने शाहपुरा थाना इलाके से मोटरसाइकिल चुराना कबूल किया. इसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शाहपुरा पुलिस थाने ले आई. इसके बाद पूछताछ करने पर आरोपित ने बाल अपचारी के साथ मिलकर मोटरसाईकिल चोरी की कई वारदात करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिनसे कई वारदातें खुलने की संभावना है.