राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चकमा देकर मौजे में छुपाई ज्वैलरी, शातिर दंपती को ग्वालियर से पकड़ा - बस्सी में चोरी

जयपुर की बस्सी थाना पुलिस ने ज्वैलरी शॉप पर खरीदारी के बहाने आभूषण चुराने वाले शातिर दंपती को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से पकड़कर लाया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
चकमा देकर मौजे में छुपाई ज्वैलरी

By

Published : Apr 2, 2021, 2:33 PM IST

बस्सी (जयपुर). क्षेत्र में लूट चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक दंपत्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बस्सी थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से एक दंपत्ति ज्वेलर्स की दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

हाल ही में सुनारों का मोहल्ला स्थित दीपक कुमार बनवारी लाल नाम की दुकान के मालिक बनवारी लाल सोनी की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने इस दंपत्ति की तलाश शुरू की. परिवादी ने बताया कि पिछले दिनों एक महिला और पुरुष जेवरात खरीदने उसकी दुकान पर आए. कई जेवर देखे और पसंद ना आने का बहाना कर वापस चले गए.

शाम को दुकान बंद करने पर जब उसने अपना स्टॉक संभाला तो उसमें कान के टॉप्स गायब मिले. संदेह होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला की दुकान में आए दंपत्ति ने चुपचाप कान के टॉप्स अपने मोजे में छुपा लिए. उक्त मामले की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुलजिम की तलाश शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:Big News : कोटा में पकड़ा गया दाऊद गैंग का गुर्गा दानिश चिकना उर्फ चिकना फंटम

एसीपी अशोक चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की. जिसके चलते पुलिस ने मुलजिम प्रकाश सिंह जाटव उम्र 50 व उसकी पत्नी राजकुमारी उम्र 47 को ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने का पेंडल, कान के टॉप्स सहित चुराए गए अन्य आभूषण और करीब ₹35 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस ने दंपत्ति को हिरासत में लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details